बीएसए बलिया ने सौंपा अपने खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
Posted onAuthorशशिकांत ओझाComments Off on बीएसए बलिया ने सौंपा अपने खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
-बेसिक शिक्षा विभाग
-महानिदेशक स्कूल शिक्षा के बलिया भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बीएसए हैं चिंतित
शशिकांत ओझा
बलिया : महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का आगमन जनपद में इसी माह 15 जुलाई को होना है। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह जनपद में उच्च अधिकारी के आगमन से पहले तैयारियों को पूर्ण करने की जुगत में जुटे हैं। बीएसए ने अपने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यों को पूर्ण कराने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रथम वरीयता के आधार पर सौंपे गये कार्यों को विद्यालयों में शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को एक दर्जन स्पाट निर्देश दिए हैं।
01-सभी शिक्षकों को दीक्षा एप पर उपलब्ध प्रशिक्षण को शत-प्रतिशत पूर्ण कराना।
02-शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक में शत-प्रतिशत प्रतिभाग करना।
03-विद्यालयों में उपलब्ध विज्ञान, गणित किट एवं अन्य शैक्षिक सामग्री के प्रयोग हेतु अध्यापकों को प्रेरित करना।
04-पुस्तकालय एवं रिडिंग कार्नर विकासित करना।
05-निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 22 समूह कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 1 से 3 तक शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रेरित एवं सपोर्ट प्रदान करना।
06- समस्त अध्यापकों से दीक्षा, रिड़ एलानग निपुण लक्ष्य को डाएनलोड कराते हुए उसका शिक्षण कार्य में प्रयोग कराना।
07-सभी विद्यालयों में हमारे शिक्षक बोर्ड एवं निपुण लक्ष्य का फ्लैक्स बोर्ड लगवाना।
08-प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षक संदर्शिका एवं निर्देशिका के उपयोग, छात्रों के नियमित आकलन तथा निपुण तालिका में छात्रों की दक्षताओं को अंकित कराया जाना।
09-पाठ्य पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण बच्चों को कराया जाना। 10- ए०आर०पी० द्वारा शत-प्रतिशत विद्यालयों का सुपरविजन कराया जाना।
11-विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सही एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाना इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों की गलत उपस्थिति किसी भी दशा में दर्ज न की जाए।
12-विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाना। अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त बिन्दुाओं पर सम्पूर्ण कार्य दिनांक 06.07.2023 तक पूर्ण कराते हुए उसकी आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
शशिकांत ओझा बलिया : सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय यादव के राजनीतिक रुतबे का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि वह भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के घर मांगलिक कार्यक्रम में आमंत्रित थे और शामिल भी हुए। गुंटूर आंध्र प्रदेश में देश के पूर्व उप राष्ट्रपति […]
-लोगों से कहा कभी कोई समस्या आये तो कृपया मुझे अवगत कराएंगे-मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेंजा पत्र, क्षेत्र में आज लोगों को बताया रविशंकर पांडेयबांसडीह (बलिया): विधानसभा क्षेत्र बांसडीह से सपा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री की पहल पर अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह को गोद लिया। सीएमओ […]
-आईसीएसई बोर्ड परीक्षा -राजकीय इंटर कालेज के कला अध्यापक बा. इफ्तेखार खान की बेटी है नाहिद परवीन बलिया: आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के 12वीं का परिणाम घोषित तो रविवार को ही हुआ पर बलिया जिले में एक कमाल और इतिहास स्थापित हो गया। इंटर कालेज के अध्यापक की बेटी ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया […]