Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

तीन प्रधानाध्यापक निलंबित, पांच शिक्षक शिक्षामित्रों पर भी हल्की गाज

-एक्शनमोड में बीएसए

-सहायक शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ की अनुशंसा कर कार्रवाई

शशिकांत ओझा

बलिया : परिषदीय शिक्षा को पूरी तरह पटरी पर लाने और शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालयों को अपडेट करने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अब एक्शनमोड में आ गए हैं। सहायक शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ की अनुशंसा पर बीएसए ने तीन प्रधानाध्यापकों पर निलंबन की कार्रवाई की है। पांच सहायक अध्यापक और शिक्षा मित्रों पर भी हल्की गाज गिरी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र सीयर के दो प्रधानाध्यापक और शिक्षा क्षेत्र नगरा के एक प्रधानाध्यापक को निलंबित किया है। निलंबित प्रधानाध्यापकों में जियाउल हक प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिधौली, अशोक कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खूटा बहोरवा नं. दो तथा शिक्षा क्षेत्र नगरा के लालवचन यादव प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय बभनौली शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इसके अलावा रीना गुप्ता व संगीता यादव शिक्षामित्र तिरनई व प्रीति यादव सअ तिरनई (नगरा), अजय दूबे सअ, सौफीया करनीम सअ प्राथमिक विद्यालय देवधरिया सीयर का एक एक दिन का वेतन बाधित किया गया है। बीएसए की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप की स्थिति है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking