-बेसिक शिक्षा परिषद
-जिला बलिया बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने दी अधिकृत जानकारी
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के 174 विद्यालय जहां अब तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया था उसके लिए शासन से 17127821 रुपये जारी हो गए हैं। शीघ्र ही इन विद्यालयों में विद्युतीकरण किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दी है।
बीएसए ने बताया कि जिले में कुल 2249 विद्यालय के सापेक्ष प्राथमिक विद्यालय 1625, कंपोजिट विद्यालय 357,उच्च प्राथमिक विद्यालय 267 है। अधिकतर विद्यालयों में विद्युत की सुविधा उपलब्ध है जबकि विभिन्न विकासखंडों में 174 विद्यालयों ऐसे थे जहां विद्युत कनेक्शन की सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ने में असुविधा हो रही थी। इन विद्यालयों का विद्युतीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इन विद्यालयों को रोशन करने के लिए बीते दिनों ₹ 17127821.00 बजट शासन से जारी किया गया। जिले के जिन 174 विद्यालयों में विद्युतीकरण कराया जाना है उनमें चिलकहर विकासखंड के सबसे अधिक 85, नगरा 33, नवानगर 08, पनदह 26, बेरूआरबारी 05, मनियर 10, रसड़ा 06,बांसडीह 01 है। इन विद्यालयों का विद्युतीकरण कराया जाना है। इन विद्यालय में विद्युतीकरण हो जाने से विद्यालय में कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास ,प्रयोगशाला इत्यादि के विकास से छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उनके समग्र विकास में सहायता मिलेगी।