
-बीएसए की कार्रवाई
-निलंबन काल में पंदह में संबद्ध, मामले की जांच करेंगे एबीएसए सीयर एवं नगर

शशिकांत ओझा
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षा क्षेत्र मनियर के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर (दक्षिण) के प्रधानाध्यापक मु. अजीजुर्रहमान खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबित प्रधानाध्यापक को शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय बनकटापुर से सम्बद्घ करते हुए बीएसए ने अनुशासनिक कार्यवाही भी प्रस्तावित की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर एवं नगर क्षेत्र को जांच अधिकारी बनाया गया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह अचानक ही शिक्षा क्षेत्र मनियर के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर (दक्षिण) का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पंजीकृत लगभग 200 बच्चों के सापेक्ष मात्र 30 बच्चे ही उपस्थित पाये गये, जो बिना ड्रेस के थे। विद्यालय में उपस्थिति पंजिका के अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई रजिस्टर उपलब्ध नहीं मिला। सहायक अध्यापकों द्वारा लिखित रूप में प्रधानाध्यापक की जमकर शिकायत की। बीएसए ने कहते हुए निलंबन आदेश जारी किया है कि आपके कृत्य से विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है इसलिए आपको निलंबित किया जाना अनिवार्य है।

अनुपस्थित अध्यापकों का काटा वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा 10 अक्टूबर को किये गये निरीक्षण में 18 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसमें दो प्रधानाध्यापक, आठ सहायक अध्यापक, पांच शिक्षामित्र तथा तीन अनुदेशक शामिल है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए साक्ष्यमय स्पष्टीकरण सात दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया है।