Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

एक शिक्षक पर जन्मतिथि में हेराफेरी कर सेवा पाने का आरोप, बीएसए ने रोका वेतन

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जन्मतिथि में हेराफेरी की शिकायत पर सम्बंधित सहायक अध्यापक के वेतन पर रोक लगा दिया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी नगरा से इस आशय की रिपोर्ट भी तलब की है। बीएसए ने यह कार्रवाई प्रथम दृष्टया शिकायत की पुष्टि होने पर की है। जांच जारी है, रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई सम्भव है।

शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय चांड़ी पर तैनात सहायक अध्यापक गनेश यादव पर जन्मतिथि में हेराफेरी करने की शिकायत वर्ष 2023 में ही सरायचावट निवासी छेदीराम यादव ने सीएम पोर्टल पर किया था। कार्रवाई नहीं होने पर छेदीराम यादव ने छह सितंबर को एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई।  डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसए से रिपोर्ट मांगी थी। शिकायती पत्र में आरोप है कि गनेश यादव प्राथमिक विद्यालय चाड़ी पर 29 अगस्त 2016 को नियुक्ति मिली थी। वर्ष 1994 में गनेश यादव ने हाईस्कूल में अपनी जन्मतिथि चार जुलाई 1978 बताया है, जो अभिलेखों में दर्ज भी है। वर्ष 2005 में वह नगरा के शहबान इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है इसमें जन्मतिथि दो जुलाई 1988 दर्ज की है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking