उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए सपा से बगावत करने वाले निषिध श्रीवास्तव नीशू

-राजनीतिक चाल

-बसपा ने नगर पालिका परिषद बलिया से नीशू को बनाया अपना उम्मीदवार

शशिकांत ओझा

बलिया : समाजवादी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले निषिध श्रीवास्तव निशू ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता ग्रहण करते ही निशू को बहुजन समाज पार्टी ने नगर पालिका बलिया के अध्यक्ष पद का अपना प्रत्याशी घोषित किया।

बसपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद नीशू ने सपा पर निशाना साधा पर प्रत्याशी पर नहीं। कहा समाजवादी पार्टी मात्र पांच लोगों की पार्टी बन गयीं है। कहा किसी के संबंध में टिप्पणी करने की बजाय बलिया शहर के विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। बलिया शहर की जनता जनार्दन से निवेदन है कि वो इस बार अपने बेटा भाई को आशीर्वाद देकर चेयरमैन बनाये, मै शहर को खूबसूरत बनाने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा। श्री निशू ने बसपा में शामिल करने और अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने के लिये रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह और जिलाध्यक्ष बलिया दोनों लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।