उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

बिजली के लिए ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों की बुद्धि के लिए ‘बुद्धि-शुद्धि यज्ञ’

रविशंकर पांडेय

बांसडीह (बलिया) : आजादी के 75वें साल में भी बांसडीह नगर पंचायत का एक पुरवा अंधेरे में है। बिजली नहीं पहुंचने के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा व बिजली विभाग के अधिकारियों की बुद्धि के लिए ‘बुद्धि-शुद्धि यज्ञ’ किया गया।

यज्ञ में बैठे सतपोखर  बस्ती के लोगो ने कहा कि  बांसडीह की पूर्व में उपजिलाधिकारी रह चुकी सीमा पाण्डेय व बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके भारती व आला अधिकारियों ने कुछ दिन पहले हम लोगों द्वारा किये धरना, चक्काजाम में वादा किया था  कि जल्द से जल्द सतपोखर बस्ती में बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा परन्तु वादा खिलाफी किया गया। यज्ञ करते हुए अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि तमाम ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम के बावजूद भी बस्ती में रोशनी पहुंचाने की ठोस पहल नहीं हुई। केवल अधिकारी द्वारा आश्वासन छोड़ और कुछ नहीं मिला। कितने दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद अब तक वहां बिजली नहीं पहुंच पाई। इस मौके पर मुखिया पांडेय ,अमित राजभर, छोटक राजभर, सुभाष राजभर,सन्तोष राजभर,बन्धु राजभर,शिवनाथ राजभर,राजमुनि देवी, लचिया देवी,अमिता देवी,बासमती देवी आदि बस्ती के लोग उपस्थित रहे।