बलिया : दुबहड़ थाना क्षेत्र के अखार गांव में शुक्रवार की सुबह खेत घूमने गए लल्लन सिंह की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई। निधन की सूचना प्रसारित होते ही पूरे गांव में मातम फैल गया।

लल्लन सिंह (64) पुत्र स्व. रामअवध सिंह अखार गांव के पास स्थित मैदान में अपना खेत घूमने गए थे। तभी खेत में पहले से गिरा बिजली के तार की चपेट में आ गए और विद्युत स्पर्शाघात से उनकी मौत हो गई थी। शौच गए एक व्यक्ति ने जब देखा कि बिजली की तार में कोई व्यक्ति फंसा है तो वह जोर-जोर से चिल्लाकर आसपास के व्यक्तियों को इकट्ठा किया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके मौत की खबर पाकर गांव तथा क्षेत्र सहित परिजनों में हाहाकार मच गया। ज्ञात हो कि लल्लन सिंह मिलनसार एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।