-यूपी की एक और उपलब्धि
-जालौन में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह, प्रधानमंत्री ने किया पौधरोपण भी
-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्रधानमंत्री का अभिवादन
बलिया : उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों में एक बुंदेलखंड खंड एक्सप्रेस-वे शनिवार को जनता जनार्दन के हवाले कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालौन में आयोजित भव्य समारोह में उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि हम सिर्फ शिलान्यास ही नहीं उद्घाटन भी करते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 29 फरवरी, 2020 को हुआ था। इसकी कुल लंबाई 296.070 किलोमीटर है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कुल लागत 14849.09 करोड़ रुपये है। पीएम के आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ से पहले हरिशंकरी का पौधा लगाया। सनद रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा, औरैया और उरई आदि जिले लाभान्वित होंगे। इसके निर्माण से इन जिलो के विकास का रास्ता खुलेगा। दिल्ली से चित्रकूट की दूरी अब छह घंटे में तय होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं योगीजी से कहूंगा यहां यूरोप जैसा टूरिज्म सर्किट बनाएं। ताकि दुनिया के लोग यहां आएं और किला देखें। पीएम ने उड़ीसा के कलाकारों की बनाई झांकी भी देखी। कहा ‘यूरोप के कई देश ऐसे हैं, जहां पर पुराने किले देखने का पैटर्न है। यह बहुत बड़ा टूरिज्म सेक्टर बनता है। मोदी ने योगी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों ने मिलकर सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी की तस्वीर बदल दी है। यहां कानून व्यवस्था सुधरी है। कनेक्टिविटी भी बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।