ब्रजेश दूबे
गड़वार(बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर तिराहे पर तेज रफ्तार कार के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। काऋ चालक युवक को धक्का मारने के तत्काल बाद मौके से कार सहित फरार हो गया।



जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के खड़ीचा गांव निवासी विशाल गुप्त (25) पुत्र सुरेंद्र गुप्त मंगलवार की दोपहर बाइक से अपने गांव की तरफ जा रहा था। अभी वह त्रिकालपुर तिराहे के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया जिससे युवक वहीं गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवक को निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।