Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सनबीम स्कूल बलिया के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों ने शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ एक बार फिर लगाई ऊंची छलांग

-सीबीएसई बोर्ड परिणाम

-जान्हवी और ऋषिकांत ने सर्वाधिक अंक हासिल कर विद्यालय में मनवाया अपना लोहा

-निदेशक डा. अरुण सिंह और प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर बच्चों संग बांटी खुशियां

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। बलिया से सटे अगरसंडा गांव में स्थित सनबीम स्कूल बलिया के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम रौशन किया। 12वीं में जान्हवी उपाध्याय तथा 10वीं में ऋषिकांत ने सर्वाधिक अंक हासिल कर पूरे स्कूल में अपनी लोहा मनवाया। विद्यालय के निदेशक डा. अरुण सिंह गामा और प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने बच्चों को मिठाई खिला खुशियां बांटते हुए उन्हें शुभकामना प्रदान किए।

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं और 10वीं का परीक्षा फल घोषित हुआ।  है। बलिया जिले के अगरसंडा ग्राम स्थित सनबीम स्कूल के लिए दोहरी खुशी का रहा। विद्यालय के कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों  ने  अपने सर्वोत्कृष्ठ प्रदर्शन द्वारा न केवल अपने माता पिता का अपितु विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। कक्षा 12वीं से जान्हवी उपाध्याय (पीसीएम)ने 94.2 %, आदित्य सिंह (पीसीएम) ने 94.2%, किशन कुमार (पीसीएम) 93%, अमरेंद्र यादव (पीसीएम) ने 92%, निहारिका जयसवाल (कला वर्ग) 92.8%, प्रांसी गुप्ता(पीसीबी) ने 93%, अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के शिक्षकों और पूरे विद्यालय प्रबंधन को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। वहीं कक्षा दसवीं में ऋषिकांत 98.4%, सर्वकृतिका सिंह 98.2%, संस्कृति सिंह 97.8%,  अंशिका तिवारी 97.4%, दुर्गादुत्त पांडेय 97%, आर्यन सिंह ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सनद रहे विगत छः वर्षों से विद्यालय कक्षा दसवीं का तथा विगत चार वर्षों से कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस अत्यंत सुखद अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिती के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण कुमार सिंह ने समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।  विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन को जाता है। प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर उन्हे शुभकामनाएं दी तथा शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking