-सीबीएसई परीक्षा परिणाम
-प्रगति, स्नेहा और मधु ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय में मनवाया अपना लोहा
-निदेशक और प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर बच्चों संग खूब बांटी खुशियां
बलिया: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। बलिया-बैरिया मार्ग पर संवरुबांध में स्थित राधा कृष्णा एकेडमी के छात्रों ने अविश्वसनीय परीक्षा परिणाम हासिल कर पूरे विद्यालय और अपने परिवार को अपार हर्ष का मौका प्रदान किया। विद्यालय में प्रगति त्रिपाठी ने अपना जौहर दिखाया। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। निदेशक आदित्य मिश्र और प्रिंसिपल ने मिठाई खिलाकर बच्चों संग खुशियां बांटी।
राधा कृष्णा एकेडमी सवरूबांध,बलिया की छात्राओं ने अविश्वसनीय परीक्षा परिणाम देकर पूरे विद्यालय परिवार को अपार हर्ष का मौका प्रदान किया। विज्ञान वर्ग की छात्रा प्रगति त्रिपाठी ने 92.80 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से विज्ञान वर्ग में शुभम सिंह ने 88.40% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और शिवांश कुमार वर्मा ने 82.40% अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में ही तृतीय स्थान सुरक्षित किया। 12वीं कॉमर्स वर्ग में स्नेहा पांडे ने 92% अंक प्राप्त कर प्रथम,आद्या विवेक ने 91.80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं आर्या सिंह ने 87% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। मानविकी वर्ग में मधु त्रिपाठी ने 88.80% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय को गर्व करने का मौका प्रदान किया। विद्यालय के सीएमडी आदित्य मिश्र एवं चेयरपर्सन अनीता मिश्र ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। डायरेक्टर अद्वित मिश्रा एवं आकांक्षा मिश्र ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री नेहा सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों से कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जाएं, इसी प्रकार से अच्छा प्रदर्शन करते रहें, यही देश सेवा एवं हमारी गुरु दक्षिणा होगी। उप प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय और कोऑर्डिनेटर रोहित श्रीवास्तव ने भी बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षक गणों एवं विद्यालय में हर्ष और उत्सव का माहौल है।