Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में आरके मिशन स्कूल बलिया ने मारी बाजी

-सीबीएसई परीक्षा परिणाम

-मुश्कान कुमारी ने मनवाया अपनी प्रतिभा को लोहा

-प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने बच्चों को खिलाई  मिठाई

 बलिया : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। परीक्षा परिणाम को लेकर नहर से सटे सागरपाली में स्थित आरके मिशन स्कूल में खुशनुमा जश्न का माहौल रहा। विद्यालय के बच्चों की मेहनत ने अपने अपने परिजनों के साथ विद्यालय परिवार को जश्न मनाने का मौका दिया। विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने बच्चों को मिठाई खिला खुशियां बांटी और जश्न मनाया।

परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय में जश्न का माहौल रहा। मुस्कान कुमारी (पीसीएम) 96%, दिव्यांश श्रीवास्तव, (पीसीबी )91% व आस्था सिंह (कॉमर्स) 90% अंक लाकर अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का श्रेय अपने अध्यापकों को व ईश्वर को दिया। परीक्षा परिणाम छात्र- छात्राओं के परिश्रम का द्योतक है। विद्यालय के अधिकांश छात्र -छात्राओं ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए जिसमें आकर्ष मिश्रा 94% ,श्वेता पाल 94% ,सत्यम शेखर 90% ,रक्षित गुप्ता 90%, तौसीफ 90% ,मेधावी छात्रों ने विद्यालय परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया। श्वेता पाल गणित 99% ,सत्यम शेखर जीव विज्ञान 99% ,मुस्कान ,श्वेता, आकाश मिश्रा, मंतशा रसायन शास्त्र 95% ,मुस्कान भौतिक शास्त्र 97%, बीएसटी में सचिन यादव 97%, अकाउंटेंसी में आयुषी गुप्ता 50%, खुशी गुप्ता अर्थशास्त्र में 89%,व मुस्कान आई.पी में 98% , आकर्ष मिश्रा शारीरिक शिक्षा 98%, अर्पिता यादव अंग्रेजी में 94%,श्वेता पाल व दीक्षा उपाध्याय हिंदी में 91% आदि रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर ने परीक्षा परिणाम को उत्साहवर्धक बताया तथा सफल छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।  हर्ष श्रीवास्तव (प्रबंधक आरके मिशन स्कूल, बलिया) ने इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामना के साथ मिठाई खिलाई। परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम का परिणाम है उन्होंने छात्र-छात्राओं को यह क्रम आगे भी जारी रखने को कहा  और बताया कि विद्यालय को संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके इस अवसर पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking