कक्षा 12वीं का परिणाम रहा 95% तो 10वीं का रहा शत प्रतिशत
शशिकांत ओझा
बलिया : आरके मिशन स्कूल बलिया में सीबीएसई परीक्षा परिणाम में जलवा पुनः कायम रहा। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 95% तथा 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। राहुल कुमार ठाकुर 93% ( पीसीएम) सौर्य श्रीवास्तव 92% ( पीसीएम) शिखा उपाध्याय 91% ( पीसीबी) व विद्यालय के प्रथम द्वितीय व तृतीय टॉपर रहे।
विद्यालय के परीक्षा परिणाम को लेकर जश्न का माहौल रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम विद्यालय के विद्यार्थियों के सफलता श्रेणी को इंगित करता है। 12वीं में विद्यालय के रेहान अंसारी 90%, मोहम्मद फैज 89%, अपूर्वा श्रीवास्तव 87%, अविश सिंह 86%, आयुषी चौबे 85.4%, श्रेया श्रीवास्तव 85%, साक्षी गुप्ता 84%, रिया यादव 83%, रंजीत शर्मा 82%, विभांशु श्रीवास्तव 82℅, रिया सोनी 81℅, शिवेंद्र सिंह 81℅, रिया गुप्ता 81℅, आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव 80℅, सौम्या सराफ ने 80℅ अंक प्राप्त कर इन विद्यार्थियों ने अपने मेधा शक्ति का प्रदर्शन किया। इसी तरह 10वीं में सत्यम सिंह 94%, आदर्श सिंह 93%, शुभम यादव 93℅ अंक प्राप्त कर विद्यालय के कमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय टापर रहे।पुष्कर उपाध्याय 87.5℅, वरदान नारायण चतुर्वेदी 87.4℅, अमन राय 87.2℅, रोहित पांडेय 84.6℅, प्रेरणा पांडेय 86℅, पलक यादव 92.4℅, दिव्यांशी मिश्रा 92.2℅, पायल सिंह 92℅, राजीव रंजन सिंह 90%, शशांक सिंह 90℅, अन्नमय दीप 90℅, नंदिनी गुप्ता 90℅ व लक्ष्यराज 90℅ अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उत्तम परीक्षा परिणाम करें छात्र-छात्राओं के कथित परिश्रम व उत्तम शिक्षण प्रणाली को दिया साथ ही समस्त मेधावी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की भाति सर्वोत्तम रहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय छात्र छात्राओं को उत्तम संसाधनों को उपलब्ध करा कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।