
-आदर्श नगर पंचायत बांसडीह
-चेयरमैन सुनील सिंह ने लिखा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी संजर राव को पत्र

शशिकांत ओझा
बलिया : आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने पत्र लिखकर बस्ती जनपद के नगर पंचायत हरैया में तैनात अधिशासी अधिकारी संजय राव को पत्र लिखा है। कहा है कि आप द्वारा टाउन एरिया का चार्ज नहीं दिया जा रहा है जिससे परेशानी है। एक सप्ताह के अंदर यदि आप उपस्थित होकर चार्ज नहीं दिए तो आप पर प्राथमिकी की दर्ज कराई जाएगी।

समद रहे अधिशासी अधिकारी संजय राम आदर्श नगर पंचायत बांसडीह में 01 अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक तैनात रहे हैं। वर्तमान में वाह बस्ती जनपद के हरैया नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनके द्वारा अभी तक समस्त अभिलेखों का हस्तांतरण नहीं कराया गया है। जिस कारण नगर पंचायत को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

चेयरमैन पत्र लिखकर कहा है आप द्वारा अवशेष अभिलेख नहीं दिया जाना कानूनन अपराध की श्रेणी में है। एक सप्ताह के अंदर उपस्थित होकर संबंधित को अभिलेख दीजिए अन्यथा की दशा में आप पर प्राथमिकी दर्ज कराना बाध्यता हो जाएगी।

