Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

एक लाख रुपये और “चंद्रशेखर” संग अपना नाम जोड़ने के लिए दौड़ेंगे 500 धावक

-चंद्रशेखर हाफ मैराथन
-19 अप्रैल को सुबह छह बजे से 10 बजे तक बनेगा एक और कीर्तिमान
-पचखोरा से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तक होगा हाफ मैराथन दौड़
-विदेशी धरती से पधार लगभग आधा दर्जन धावक करेंगे इसमें सहभाग

बलिया : राष्ट्रनायक, जननायक जैसी उपाधियों से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम संग अपना नाम जुड़वाने और पुरस्कार की राशि एक लाख रुपये को अर्जित करने का मौका है। इसके लिए देश-दुनिया के लगभग 500 धावक कल यानी 19 अप्रैल को हाफ मैराथन में सहभाग करेंगे। विदेशी धरती से आने वाले धावक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे।

17 अप्रैल को आयोजित होने वाले हाफ मैराथन को इस बार 19 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है कि इस आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों की भी उपस्थिति रहे। वैसे तो यह चतुर्थ मैराथन है पर पहली बार आयोजन में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, युवा नेता उत्कर्ष सिंह सहित सभी परिजन भी सहभागिता करेंगे। चंद्रशेखर हाफ मैराथन देश भर में प्रसिद्ध है और देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से धावक सहभागिता के लिए आते हैं।

मंगलवार को आयोजित होने वाले हाफ मैराथन में 21 किमी की दूरी तय करने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आज है। जिला मुख्यालय पर स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंजीकरण तैयारी को मूर्त रूप देने का काम चल भी रहा है। सभी पंजीकृत धावकों को रात्रि प्रवास भी स्टेडियम में कराया जाएगा। रात्रि में सबको सम्मान संग मैराथन दौड़ की समिति भोजन कराएगी और सुबह पचखोरा लेकर जाएगी जहां से दौड़ कर स्टेडियम आना है। पुरस्कार वितरण बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में संरक्षण सांसद नीरज शेखर, सह संरक्षक विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह और दानिश आजाद अंसारी भी सहभाग करेंगे। लोक गायक गोपाल राय लोगों का मनोरंजन करेंगे।

(पंजीकरण अभियान को अंतिम रूप देते आयोजन समिति के पदाधिकारी)

सनद रहे आयोजन समिति ने इस बार पुरस्कार राशि बढ़ा दिया है। अब विजेता को एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। यह राशि देश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी मैराथन के पुरस्कार राशि के बरासर है। चंद्रशेखर मैराथन विजेता का नाम चंद्रशेखर जी के साथ जुड़ता है। आयोजन समिति के महासचिव उपेंद्र सिंह टीम के साथ आयोजन में जुटे हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking