Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

97वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर

-झोपड़ी पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

-राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति ने किया सादर नमन

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद के आखिरी छोर पर स्थित इब्राहिमपट्टी में जन्में, भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के नाम से विख्यात, लोकसभा क्षेत्र बलिया से आठ बार सांसद रहे देश के प्रधानमंत्री चंद्रशेखर बुधवार को अपनी 97वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए। उनके आवास चंद्रशेखर नगर झोपड़ी पर उन्हें बहुत ही विनम्र अंदाज में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति ने यह आयोजन किया।

राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति द्वारा आयोजित विनम्र श्रद्धांजलि समारोह में जनपद के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। सबसे पहले लोगों ने एक एक कर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद संकल्प संस्था के मिट्ठू यादव ने बहुत ही प्यारा भजन प्रस्तुत किया। घंटे भर चले भजन आयोजन के बाद वक्ताओं ने अपनी बात कही और यह संकल्प लिया कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को आत्मसाध किए बगेर देश और समाज का कल्याण नहीं है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदीप सिंह, विजेंद्र रात्र, रियाजुद्दीन राजू, शशिकांत पांडेय, मानवेन्द्र सिंह, विजत्र सिंह, देवेंद्र सिंह मिंटू, राकेश सिंह पिंटू, संतोष सिंह, सिद्धांत सिंह गोलू, अदालत सिंह, गुड्डू राय, रणजीत सिंह मंटू, राजीव उपाध्याय, गणेश सिंह, अमरेंद्र सिंह सीताराम सिंह आदि मौजूद रहे।  मैराथन समिति के सुधीर कुमार सिंह, मनोज शर्मा, प्रदीप यादव, रुस्तम अली, अवधेश यादव निशू श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, मनीष सिंह ने सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह और सबके प्रति आभार समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने जताया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking