Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

आने वाले दिनों में राज्य सरकार के कैलेंडर में शामिल होगा चंद्रशेखर हाफ मैराथन : नीरज शेखर

-चंद्रशेखर हाफ मैराथन समिति की समीक्षा बैठक

-राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के आवास पर आयोजित बैठक में तैयारी की समीक्षा

शशिकांत ओझा

बलिया : 19 अप्रैल को पंचम चंद्रशेखर हाफ मैराथन समिति की समीक्षा बैठक राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई। बैठक में मैराथन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए विचार और विमर्श किया गया। 

आयोजन समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। उन्होंने विभिन्न समितियों के निर्माण जैसे भोजन एवं आवास समिति, उद्घाटन समिति, समापन समारोह समिति, पथ संचालन समिति, पुरस्कार वितरण समिति, लेखा समिति, निर्णायक समिति, आदि के संबंध में चर्चा की। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सब का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह मैराथन जिले के गौरव को बढ़ाने वाला है।

आने वाले समय में इस मैराथन को राज्य सरकार के कैलेंडर में शामिल कराने का सफल प्रयास किया जाएगा। कहा कि प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मैराथन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक प्रतिभाग कर रहे हैं उनके ठहरने और खाने की बेहतर व्यवस्था की जाए। जिससे बलिया के संबंध में अच्छा अनुभव लेकर खिलाड़ी जाए। उक्त अवसर पर अध्यक्ष प्रा शि संघ जितेंद्र सिंह, बृजेन्द्र राय, सुधीर सिंह, पंकज राय, उमेश सिंह, मंटू सिंह, नीरज राय, धर्मवीर सिंह, रियाजूद्दीन राजू, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, अजीत सिंह, धीरेंद्र राय, संतोष तिवारी, आशुतोष तोमर, प्रदीप यादव, सिद्धार्थ शंकर सिंह, अदालत सिंह , कमलेश सिंह, अमित सिंह, नवतेज, मनीष सिंह, यशजीत सिंह, ध्रुप सिंह, गोलू सिंह, विशाल सिंह, राहुल सिंह, भोला सिंह, अवधेश यादव, अनुराग श्रीवास्तव, बृजेश आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे। संचालन अजीत सिंह ने किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking