अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों का संचालन अब 10 बजे से

-सीडीओ ने दी जानकारी
-ठंड और लगन के दृष्टिगत लिया गया निर्णय, बीएसए कार्यालय ने जारी किया आदेश

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद में कड़कड़ाती ठंड, गलने और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से तीन बजे तक होगा। उक्त आशय की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने दी है।


सीडीओ ओजस्वी राज के मुताबिक जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय व अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में उक्त आदेश 18 दिसंबर से ही लागू होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बीएसए मनीष सिंह ने उक्त आदेश जारी किया है। चेतावनी देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों को उक्त आदेश का अनुपालन करना ही है। यदि कोई विद्यालय लापरवाही करता मिलेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी।