Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का विधायक ने किया तगड़ा क्लास

सीएचसी प्रभारी की क्लास लेती विधायक

-सीएचसी का औचक निरीक्षण

-कहा सरकार ने पैसा खर्च कर संसाधन उपलब्ध क्यों कराया आपकी लापरवाही के लिए

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

ऋतुराज तिवारी”बिन्दु”

रेवती (बलिया) : बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने बुधवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती का औचक निरीक्षण किया। बांसडीह विधायक ने सीएचसी प्रांगण में पहुंचते ही सीएचसी अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार को आड़े हाथों लिया। कहा कि सरकार ने इतना पैसा खर्च करके इतनी बड़ी बिल्डिंग बनाकर,आपको संसाधन उपलब्ध  क्या इसलिए कराया है कि आप सभी लापरवाही ही करें?

एडीशनल‌‌ सीएमओ डा.एके तिवारी की तरफ रूख करते हुए कहा कि आप लोगों की लापरवाही की वजह से हाड़ियांकला निवासी लालजी गुप्ता के 10 वर्षीय पुत्री रुचि की मौत हो गई इसका जवाब कौन देगा। जिस पर सीएचसी अधीक्षक ने विधायक को बताया कि सर्पदंश की पुष्टि हुए बिना हम मरीज को एंटी स्नेक वेनम नहीं दे सकते। मरीज के परिजनों द्वारा सर्पदंश की पुष्टि नहीं की गई। इसलिए मरीज को एंटी स्नेक वेनम नहीं दिया गया मरीज की स्थिति खराब थी इसलिए मरीज को तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। विधायक केतकी सिंह ने सीएचसी के कार्यालय सहित दवा काउंटर,ओपीडी, लेबर रूम पैथोलॉजी आदि का निरीक्षण कर सीएचसी अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मनुष्य के लिए स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। ऐसे में आप सभी मरीजों के इलाज के लिए अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहते हुए सजग रहें। इस मौके पर अतुल पांडेय”बब्लू”, मुकेश पाण्डेय, भोला ओझा, संजीव दूबे, पृथ्वीराज पाण्डेय, अनिल सिंह, रवि उपाध्याय , सोनू मिश्रा ,सुनील साह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking