-व्यवस्था में व्यापक बदलाव
-यहां शीघ्र ही स्थापित होगा ब्लड स्टोरेज यूनिट और एनबीएसयू की सुविधा
-अपडेट किया जा रहा ऑपरेशन थिएटर, मरीजों का अब यहां होगा ऑपरेशन भी
शशिकांत ओझा
बलिया: स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कोशिशों से जनपद के रसड़ा तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सड़क शीघ्र ही जूनियर जिला अस्पताल का लगभग दर्जा मिलने वाला है। शीघ्र ही यहां ब्लड स्टोरेज यूनिट और एनबीएसयू (न्यू बोर्न स्टेबलाईज यूनिट) स्थापित होने वाला है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है शीघ्र ही इस सेवा का शुभारंभ होगा। इसके अतिरिक्त सीएचसी रसड़ा की ओटी को भी अपडेट किया जा रहा है और दोस्त सर्जन चिकित्सकों को अटैच भी किया गया है। यहां अब मरीजों का ऑपरेशन भी कुशलता पूर्वक होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने “समाज जागरण” से वार्ता के क्रम में बताया की रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही अच्छी-अच्छी सुविधाएं मुहैया होने जा रहीं हैं। समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शीघ्र ही सेवाओं को लोकार्पित कर दिया जाएगा। सीएमओ ने बताया किसी मरीज को सीएचसी में रक्त की परेशानी ना हो इसके लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की जा रही है। जहां सभी ब्लड ग्रुपों का ब्लड रखा रहेगा। इसके अतिरिक्त नवजात शिशुओं को परेशानियों से बचाने के लिए एनबीएसयू (न्यू बोर्न स्टेबलाईज यूनिट) की सुविधा विकसित हो रही है। ताकि नवजात शिशु को कोई आवश्यकता हो तो उसे एनबीएसयू में रख संरक्षित किया जा सके। सीएमओ ने बताया कि रसड़ा सीएससी की ओटी को अपडेट किया जा रहा है ताकि ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई जाए। पीएचसी सिकंदरपुर दो वरिष्ठ सर्जनों को सप्ताह में दो दिन अटैच भी किया गया है। ताकि मरीजों का कुशलतापूर्वक ऑपरेशन हो सके। कहा यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि सीएचसी शीघ्र ही जूनियर जिला अस्पताल के रूप में परिवर्तित हो जाएगा।