
-चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं
-युवक से बाइक व मोबाइल लूटकर फरार
-गैर जनपद के दो बाल चोर पब्लिक ने पकड़ा
-किसान के ट्यूबवेल से स्टार्टर पाइप भी चोरी
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के थाना चितबड़ागांव क्षेत्र में चोरों और लुटेरों का आतंक इन दिनों बढ़ता जा रहा है। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर चोरों लुटेरों ने चितबड़ागांव थाना क्षेत्र को ही अपना सेफ जोन क्यों मान लिया है। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के दिन ही तीन घटनाओं ने महकमा सहित आम जनमानस को भी हिला कर रख दिया है। चितबड़ागांव पुलिस की सतर्कता और सिस्टम पर अब सवालिया निशान सा लग गया है।
थाना क्षेत्र में 14 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे फेफना थाना क्षेत्र का एक युवक भरौली से लक्ष्मणपुर, पिपरा, दौलतपुर, फिरोजपुर होते हुए मोटरसाइकिल एजेंसी से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। तभी कारो मौजे के पास स्थित सुनसान जगह पर पीछे से ओवरटेक कर पहुँचे चार अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्प्लेंडर बाइक को रोक लिया और मारपीट कर बाइक, मोबाइल व नगदी छीन लिया। एक राहगीर को आता देख बदमाश मौके से भाग निकले। पीड़ित युवक ने राहगीर के फोन से घर पर सूचना दी और तत्पश्चात 112 नंबर पुलिस को भी खबर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी दो बाइकों पर सवार थे, जिनमें से एक पर तीन और दूसरी पर एक युवक बैठा था। वारदात के बाद वे तेज़ रफ्तार में महेन की ओर भाग निकले।
थाना क्षेत्र के ग्रामीणों की मानें तो किसानों पर इन दिनों चोर आफत बने हैं। कहना है कि चोरों की संख्या 10 से भी अधिक है, जिन्हें अक्सर धर्मपुर, कारो, विसूनपुरा और फिरोजपुर मार्ग पर बाइक से देखा जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी मार्ग पर 112 नंबर पुलिस की गाड़ी हर रोज सिंगापुर चौराहे पर खड़ी रहती है, लेकिन क्षेत्र में घूमने वाले अनजान युवकों से पूछताछ नहीं करती। यही नहीं, लोगों ने इस रास्ते से गांजा और अवैध शराब की तस्करी होने की भी आशंका जताई है। यह मार्ग चितबड़ागांव व नरही थाना क्षेत्र को जोड़ता है, लेकिन सीधे तौर पर किसी थाने की सीमा में नहीं आता। इसी वजह से अपराधी आसानी से वारदात कर भाग निकलते हैं। ताज़ा घटना 15 अगस्त रात की है। इसी सड़क पर स्थित एक निजी ट्यूबवेल पर चोरों ने ऊपर से टीन शेड खोल दिया और वहां लगा स्टार्टर तथा लगभग 150 मीटर पाइप चुरा ले गए। इस घटना से किसानों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। स्वतंत्रता दिवस के दिन पब्लिक ने गाजीपुर जनपद के दो बाल अपचारियों को स्टेशन के पास बाइक चुराते पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। कोई तहरीर नहीं मिलने के कारण पुलिस क्या करेगी यह तो समय बताएगा। सूत्रों की मानें तो रविवार शाम तक बाल अपचारियों के परिजन उन्हें छुड़ाने आए थे और पुलिस उनसे मोल भाव कर रही थी।