Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

चोरी का मुकदमा लिखाने वाला सेल्समैन ही निकला 28 मोबाइल सेट का चोर

-पुलिस का खुलासा

-चितबड़ागांव पुलिस बड़ी मेहनत से मामले की तह तक पहुंचने में हुई सफल

-अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किया 14 अदद नोकिया मोबाइल सेट

शशिकांत ओझा

बलिया : चितबड़ागांव थाने में 28 मोबाइल सेट चोरी का मुकदमा सेल्समैन ने ही दर्ज कराया था। पुलिस मामला दर्ज कर चोरी प्रकरण पर्दाफाश के लिए मनोयोग से जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने मामले का रहस्योद्घाटन किया। मामला दर्ज कराने वाला सेल्समैन ही चोर निकला। पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार किया और चोरी के 14 नोकिया मोबाइल सेट भी बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी रामसजन नागर अपनी टीम के साथ मामले के खुलासे में जुटे थे। चोरी किए गए सेट में एक सेट की ईएमआई पुलिस सर्विलांस पर आ गई। मोबाइल में प्रयोग किये जा रहे नंबर 7275387597 के आधार पर मोबाइल धारक रमेश प्रसाद पुत्र खलीफा प्रसाद निवासी कोटिया सुरही थाना नरही से पुलिस ने संपर्क किया। रमेश प्रसाद द्वारा उक्त मोबाइल को गोल्डी पीसीओ लक्ष्मणपुर चट्टी थाना नरहीं दुकान से खरीदा जाना बताया गया व बिल की रसीद भी दिखाई। पुलिस ने गोल्डी पीसीओ लक्ष्मणपुर चट्टी थाना नरही के दुकानदार संतोष कुमार सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ सिंह निवासी पिपराकला थाना नरही से संपर्क किया तो  उसने सेट को सेल्समैन विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वैना थाना फेफना से खरीदना बताया। पुलिस मामले की तह के करीब पहुंच गई थी। उसने सेल्समैन को सुरागकशी कर राजू होटल के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिसिया सख्ती के बाद 14 मोबाइल बरामद हो गए। सेल्समैन ने अपराध स्वीकार करते हुए कहानी बताया। पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 406 , 420 ,411,182 भादवि0 का अपराध पाते हुए अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी वैना थाना फेफना को  न्यायालय के सिपुर्द किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking