अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जीआईसी बलिया को पांच विकेट से हरा राजा एलेवेन बहेरी बनी विजेता

-बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता

-नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने विजेता टीम को प्रदान किया शील्ड

शशिकांत ओझा


बलिया : नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड संख्या 05, ब्रह्मी बाबा नगर में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर शाट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। जीआईसी बलिया और राजा एलेवेन बहेरी के बीच फाइनल मैच हुआ। राजा एलेवेन बहेरी विजेता रही।


फाइनल मैच का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नवनीत कुमार सिंह मंकू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल में जीआईसी बलिया और राजा 11 बहेरी के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर राजा एलेवेन बहेरी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआईसी बलिया ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजा एकादश बहेरी ने 8 ओवर और 4 गेंद में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज की और प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजा को “मैन ऑफ द मैच” तथा सोहेल को “मैन ऑफ द सीरीज” घोषित किया गया। अंपायर की भूमिका अयान खान और दिव्यांशी तिवारी ने निभाई, जबकि स्कोरर अभिषेक रहे। मैच की कमेंट्री शिवम सिंह, सत्या, धर्मवीर एवं शिबू ने किया। आयोजन समिति की ओर से चंदन चौरसिया एवं पंकज कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सभासद अमित वर्मा, सोहराब अली, पिंटू चौरसिया, मनोज कन्नौजिया, संजय सिंह, अरविन्द कुमार, सत्यजीत, भाग्यशाली, श्यामसुंदर सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।