Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज के सभागार में आयोजित हुई चित्रकला प्रदर्शनी

-राज्य ललित कला अकादमी की प्रस्तुति

-ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला की उपलब्धियों को है प्रदर्शनी में दर्शाया

-जिला जज हुसैन अहमद अंसारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन, उपलब्ध है सभी के लिए

शशिकांत ओझा

बलिया : राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में आयोजित ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला की उपलब्धियों को दिखाने के लिए चित्रकला व पेंटिंग्स प्रदर्शनी आयोजित है। प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को जनपद न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने फीता काटकर किया l इस अवसर पर उन्होंने चित्रकारों की लगी चित्र व पेंटिंग की भूरि-भूरि प्रशंसा की l 

जनपद न्यायाधीश ने कहा कि दीवारों पर चित्रकारों की टंगी तस्वीरें यह करने पर मजबूर कर रही है कि कहां देखूं कहां ना देखूं l हर तस्वीर कुछ कहती है उन्होंने कहा कि बच्चों का इल्म और हुनर बेमिसाल है। उनकी बनाई हुई तस्वीर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि इस हाल की दीवारों पर बच्चों के अंदर बैठे सृजन का संसार चित्रित है।

उन्होंने कहा कि बच्चों का यही सृजनात्मक सोच उन्हें जीवन में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर करता है और वह निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है l कार्यक्रम के आयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि राज्य ललित कला अकादमी की ओर से श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया में 25 मई से 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 10 वर्ष से 25 वर्ष के बच्चे शामिल हुए. बच्चों की बनाई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई है। बताया यह सुबह 07 बजे से 10 बजे तक और शाम 05 बजे से 07 बजे तक आम जनता के लिए भी उपलब्ध है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking