

-शिक्षा का नया नवाचार
-शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलालवपुर ने दिया आयाम

शशिकांत ओझा
बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर (हनुमानगंज) में शिक्षा के नए नवाचार को आयाम दिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय के ग्रामीण बच्चों को शहरों के कांवेंट वाले बच्चों की तरह तैयार किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव के निर्देशन सहायक अध्यापक अंजली तोमर इस मुहिम में मनोयोग से जुटी हैं। इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों ने क्रिसमस सेल्फी प्वाइंट बना कर बेहतर संदेश को दिया है।

सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने क्रिसमस दिवस पर के पूर्व क्रिसमस का सेल्फी प्वाइंट बनाकर बच्चों को नए नवाचार के लिए प्रेरित किया साथ बच्चों के अंदर एक धार्मिक भावना का भी समावेश किया।

बच्चों के अंदर कलात्मक अभिव्यक्ति को भी बाहर निकलने का सार्थक प्रयास किया। अपने नवाचारों के माध्यम से बच्चों में उत्सुकता जगाने का कार्य शिक्षिका अक्सर ही करती है। ये सदैव कुछ न कुछ नया सीखने और सीखने का प्रयास करती है।

अंजली तोमर के वजह से प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज जनपद में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। इस विद्यालय का भौतिक परिवेश भी बहुत रमणीय हो रहा है।