
-आयुष्मान भव: साप्ताहिक मेला
-चिकित्सकों की मांग पर चेयरमैन ने दिया आरओ प्लांट का आश्वासन

शशिकांत ओझा
बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चितबड़ागांव पर रविवार को आयुष्मान भव: साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया ।जिसका उद्घाटन टाउन एरिया चेयरमैन अमरजीत सिंह ने किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी पंकज कुमार सिंह पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित रहे हैं। इस दौरान डाक्टरों ने अस्पताल परिसर में पेयजल और लाइट मांग किया। जिस पर चेयरमैन अमरजीत सिंह ने आने वाले मरीजों और जल्द शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट लगाने का आश्वासन दिया। मेले में सैकड़ों लोगों का चेकअप कर इलाज किया गया।

इस अवसर पर फर्मासिस्ट जितेन्द्र, लेब टेक्नीशियन संजय गुप्ता, अवनीश कुमार, वार्ड बॉय अखिलेश, विमलेश, विपिन, रविन्द्र, अंजनी, एएनएम आभा वर्मा, राधिका देवी, अरूण कुमार सिंह, बृजेश कुमार, रवि प्रकाश पान्डेय, हरेराम सिंह, शंशाक सिंह पिन्टू, संतोष वर्मा, अभिषेक तिवारी, रामजी सिंह आदि उपस्थित रहे।