Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मुख्यमंत्री का बार बार जनपद में आगमन उनके स्नेह और आत्मीयता का परिचायक

शशिकांत ओझा

बलिया : मुख्यमंत्री का बार-बार जनपद में आगमन बलिया के प्रति उनके स्नेह और आत्मीयता का परिचायक है । लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के धरती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना से सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता गदगद है। उक्त उद्गार भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सूर्यभान सिंह के है। 

अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत उन्होंने कहा कि जिस 50 बेड के अस्पताल जो मुख्यमंत्री जी करेगें उसके लिये तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी कई बार ग्रामीणों ने आग्रह किया था परन्तु लोकनायक की धरती के लिए वे न तो वे अपना समय निकाल पाये और न ही खजाने से रकम।

भाजपा नेता ने कहा कि लोक नायक जयप्रकाश के आदर्शों पर चलने की बात तो हर नेता करते है परन्तु इस क्षेत्र की प्रगति और सम्मान जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी ने बढ़ाया है उसे क्षेत्रवासी कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि सिताबदियारा व स्थानीय क्षेत्र के नागरिक मुख्यमंत्री के आने के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी है। जेपी नगर की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक सिर्फ मुख्यमंत्री की ही चर्चा हो रही है।

लोग राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के निर्देशन में स्वयं का श्रम दान कर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने में दिन-रात एक कर दिये है । गांव के युवाओं की कई टोलियां अगल-बगल के गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देने में लगे हुये है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री योगी के आगमन से बाढ़ व कटान की त्रासदी का जख्म झेल रहे सिताबदियारा के निवासियों को कोई ठोस समस्या का समाधान निकल पायेगा। उन्होंने कहा कि जयप्रकाशनगर में 50 बेड का अस्पताल व कोविड सेंटर के रूप में मिलने वाले  सौगात से सिर्फ स्थानीय गांव ही नही बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा।

श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र में जयप्रकाश जी के नाम पर विश्विद्यालय की स्थापना, बकुल्हा रेलवे स्टेशन का नामकरण और बिहार सरकार से सहयोग लेकर सिन्हा घाट पर पक्का पुल का निर्माण क्षेत्रीय लोगों के द्वारा सदियों से मांग किया जाता रहा है । श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के आगमन से क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी ऐसी लोगों में चर्चा ए खास है ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking