-मुख्यमंत्री बलिया में
-स्थानीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और विधायक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने झोंकी ताकत
बलिया : 15 अगस्त पूरे देश को प्यारा है पर बलिया जिले को 19 अगस्त उससे भी प्यारा है। कारण 1942 में बलिया इसी दिन आजाद हो गया था। पूरा देश तो 15 अगस्त 1947.को आजाद हुआ। बलिया वाले देश की आजादी से पांच वर्ष पहले मिली अपनी आजादी के उत्सव को बलिया बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं। देश की आजादी का अमृत महोत्सव मन रहा है तो बलिदान बलिदान दिवस आयोजन की भव्यता भी बहुत अधिक है। खास बात यह है कि योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में सहभाग करेंगे। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और नगर विधायक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तैयारी में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अगस्त को बलिया आयेंगे। मुख्यमंत्री यहां बलिया बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। आजादी की लड़ाई में 1857 के महानायक मंगल पांडेय बलिया के ही है। पूरे देश में सबसे पहले आजाद होने का गौरव बलिया को ही प्राप्त है। चित्तू पांडेय के नेतृत्व में बलिया 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सबसे पहले आजाद हो गया।
परिवहन मंत्री ने की मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी बैठक
बलिदान दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलिया आगमन को लेकर बलिया नगर विधानसभा की तैयारी बैठक टीडी कॉलेज के मनोरंजन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश की आजादी में बलिया का अहम योगदान रहा है। यह हम सभी बलिया वासियों के लिए गौरव का विषय है। आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद यह पहला अवसर होगा कि कोई मुख्यमंत्री बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया के धरती को नमन करने के लिए बलिया आ रहे हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं की बलिया के लोगों ने मुझे प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्र एवं जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सुनीता श्रीवास्तव देवेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह , संजीव कुमार डंपू ,संतोष सिंह , ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, दिनेश पाठक, पूना सिंह प्रमुख, नकुल चौबे ,अश्वनी सिंह लिटिल नीतू पांडे, संतोष पांडे जावेद कमर खान , अभिषेक सोनी अमित दुबे अनुभव सिंह , दुर्गेश राय, राजेश गुप्ता मानवेंद्र विक्रम सिंह , पीयूष चौबे पप्पू पांडे , अजय पांडे , सुमित मिश्रा , आदर्श प्रताप सिंह आलोक सिंह मोनू ,राजेश प्रिन्स,सोनी तिवारी आदि प्रमुख रूप से रहे।
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और मंत्री दयाशंकर सिंह ने की समीक्षा भी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो बलिया कई बार आए हैं पर किसी कार्यक्रम में सहभाग करने पहली बार आ रहे हैं।सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आयोजन को भव्यतम बनाना चाहते हैं। परिवहन मंत्री ने अपने विधानसभा से 25000 की संख्या कम से कम जुटाने का लक्ष्य भी लिया है। बुधवार को सांसद और मंत्री ने तैयारी की समीक्षा भी की। इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रमुख दुबहड़ गुड्डू राय भी रहे।