Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

…अंततः थानाध्यक्ष को दिखी सीएम योगी के मुख पर लगी कालिख, कराया साफ

शशिकांत ओझा

बलिया : बलिया-वाराणसी राजमार्ग पर बलिया गाजीपुर रोड़ पर स्थित स्वागत द्वार लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी के फोटो पर लगी कालिख अंततः थानाध्यक्ष चितबड़ागांव को दिखी। रविवार को एसओ थानाध्यक्ष ने सीएम के चेहरे को साफ कराया। 

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव के सामने जिला पंचायत बलिया जनपद प्रवेश पर स्वागत द्वार बनाया गया है। प्रवेश द्वार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तत्कालीन पंचायती राज मंत्री भुपेंद्र चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी का नाम दर्ज व फोटो लगी है। लोकसभा चुनाव के समय आचार संहिता के अनुपालन के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर के लोगों के द्वारा इसे ढकने का आदेश हुआ था। पुलिस या प्रशासन की टीम द्वारा ढकने की बजाय सीएम सहित सभी तस्वीरों पर स्याही लगाई गई थी। चुनाव बाद इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। आते जाते लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लगी कालिख चिढा रही थी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी तक सीएम के चेहरे पर कालिख की बात पंहुची और अंततः उन्होंने नगर पंचायत के सफाईकर्मी को बुलाकर पेट्रोल से उसकी साफ-सफाई कराई।

 इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि चुनाव के समय बोर्ड पर स्याही लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन रोका गया था। चुनाव बाद साफ नहीं किया गया था।  जानकारी मिलने के बाद उसे साफ कराया गया है। मामला स्याही पोतने का नहीं है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking