Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

निश्चित ही और बेहतर होगी बलिया की चिकित्सा व्यवस्था

-बदले सीएमओ

-बहराइच में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डा. जयंत कुमार सीएमओ बन पहुंचे बलिया

-शनिवार या सोमवार को ग्रहण करेंगे पदभार, अपने तेवर के लिए हैं विख्यात

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : बलिया जिले की चिकित्सा व्यवस्था में निश्चित ही बेहतरी होगी। कारण बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत कुमार बने हैं। डा. कुमार अपने तेवर और अंदाज के लिए महकमे में विख्यात हैं। बहराइच में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर रहते हुए भी बहुत बेहतर चिकित्सकीय कार्य किए हैं।

डा. जयंत कुमार बहुत ही बेहतर तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देते तथा दिलाते हैं। लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले उनका यह सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है। डा. जयंत कुमार बहराइच से बलिया पहुंच चुके हैं। शनिवार या सोमवार को वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे। विभाग में उनके आने की सूचना पर ही सतर्कता आ गयी है। देखना है क्या क्या बेहतरी होती है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking