
-सीएमओ का ट्रांसफर
-बांदा में तैनात संयुक्त निदेशक डा. विजयपति द्विवेदी की हुई बलिया सीएमओ के रुप में तैनाती
-सीएमओ बलिया रहे डख. जयंत कुमार को शासन ने बनाया बांदा में संयुक्त निदेशक

शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार ने क ई जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी गणों का स्थानांतरण किया है। बलिया जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयंत कुमार भी इस सूची में हैं। शासन ने इन्हें संयुक्त निदेशक बांदा के पद पर नई तैनाती दी है। बांदा के संयुक्त निदेशक को ही बलिया में बतौर मुख्य चिकित्साधिकारी तैनाती मिली है।

शासन से जारी के मुताबिक बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयंत कुमार को संयुक्त निदेशक बांदा के पद पर तैनात किया गया है वहीं संयुक्त निदेशक बांदा के पद पर तैनात डा. विजयपति द्विवेदी को बलिया का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। शीघ्र ही डा. द्विवेदी बलिया सीएमओ का पदभार ग्रहण करेंगे।
