
-किया कटान क्षेत्र का निरीक्षण
-अपनी टीम को दिया निर्देश, गांव के लोगों और बाढ़ कटान पीड़ितों को मिले स्वास्थ्य सुविधा


शशिकांत ओझा
बलिया : विकासखंड रेवती के कटान इलाके की ग्राम पंचायत गोपाल नगर में अन्यत्र के कटान पीड़ित भी प्रवास करते हैं। उनको चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की संभावना तलाश गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयंत कुमार ने इलाके का निरीक्षण किया।

कटान इलाके में शुमार ग्राम पंचायत गोपाल नगर के लोगों को बाढ़ कटान के दौर में कैसे आसानी से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके इसकी संभावना को देखने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयंत कुमार अपनी टीम के साथ गोपाल नगर ग्राम पंचायत पहुंचे। इलाकाई निरीक्षण करने के बाद सीएमओ ने अपनी टीम के साथ विमर्श किया और गोपाल नगर गांव में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की रणनीति बनाई। संभावना है अब और कटान के पीड़ित और ग्राम पंचायत वासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सकेगी ऐसी योजना बन रही है। सीएमओ ने बताया की जनपद के प्रत्येक जन तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना शासन और स्वास्थ्य विभाग की सर्वोपरि प्राथमिकता पर है।