
-एक साथ किया स्वास्थ्य विभाग ने
-मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में हुआ विदाई और स्वागत समारोह

शशिकांत ओझा
बलिया : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को थोड़ी खुशी थोड़ा गम जैसी स्थिति रही। कारण स्थानांतरित सीएमओ डा. जयंत कुमार को विदाई और नवागत सीएमओ डा. विजयपति द्विवेदी का अभिनंदन एक साथ ही करना पड़ा। एक साथ विदाई और स्वागत समारोह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों ने स्थानांतरित सीएमओ डा. जयंत कुमार को विदाई दी। वहीं नवागत सीएमओ डा. विजयपति द्विवेदी का स्वागत अभिनंदन किया। स्थानांतरित सीएमओ डा. जयंत कुमार ने बलिया सेवाकाल में टीम के मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी से कहा जैसा आपलोगों ने मेरे साथ सहयोग किया ठीक उसी तरह आपलोग नए साहब के साथ भी करिएगा। समझा भी दिया कि नवागत साहब को सीएमओ पदभार का अधिक अनुभव है इसलिए जिम्मेदारी निर्वहन में सतर्क भी रहना है।

नवागत सीएमओ ने सभी को जिम्मेदारी से कर्तव्य निर्वहन की बात कही। हालांकि यह अवश्य कहा जीवन में पहली बार बलिया जिम्मेदारी के साथ आना हुआ है इसे बेहतर करना हमारी जिम्मेदारी और आपका कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन डीएसओ डा. अभिषेक मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन डीपीएम डा. आरवी यादव ने किया। सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


