-स्वास्थ्य विभाग की पहल
-नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना
-अभियान के अंतर्गत 16 से 31 अक्टूबर तक घर-घर चलेगा दस्तक अभियान
-संभावित क्षय, कुष्ठ, कालाजार व फाइलेरिया लक्षण युक्त मरीजों की होगी पहचान
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल ने मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ कर जन-जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सीवर सफाई, जल विस्तारण, एंटी लार्वा छिड़काव, फोगिंग आदि नियमित रूप से करायी जा रही है, जिससे संचारी व मच्छर जनित बीमारियों को दूर किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने संचारी व वेक्टर जनित रोगों के कारण, लक्षण, बचाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन रोगों की बेहतर जाँच उपचार की व्यवस्था सभी सरकारी चिकित्सालयों पर उपलब्ध है। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि 16 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलने वाले दस्तक अभियान में आशा और आगंनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी। इसके साथ ही लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि माइक्रो प्लान के अनुसार दस्तक अभियान में घर-घर भ्रमण के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संक्रमण से बचने व बुखार होने पर “क्या करें, क्या न करें” का प्रत्येक प्रमुख स्थान पर प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, सहित अन्य विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। अभियान में स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आनन्द कुमार, दुबहड़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूना सिंह, डीपीएम डॉ आरबी यादव, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ शांता घटक, यूनिसेफ के डीएमसी नसीम अहमद, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव एवं संबंधित समस्त विभागों के प्रतिनिधि, मलेरिया/ फाइलेरिया विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।