Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

शशिकांत ओझा

बलिया : वर्ष 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाइट ब्लड सर्वे बुधवार से शुरू हुआ जो 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। सर्वे में टीमें लोगों की रक्त पट्टिका बनाकर उनकी जांच करेगी जिससे फाइलेरिया परजीवी की मौजूदगी का पता चल सके। 

इसको लेकर अपर निदेशक मलेरिया एवं वीबीडी के द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय सभागार में जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन व अन्य सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव व सीनियर लैब टैकनीशियन छोटे लाल प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया। जिला मलेरिया अधिकारी ने नाइट ब्लड सर्वे के दौरान ब्लड सैंपल लेना, माइक्रोस्कोप जांच करना आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। बताया कि 17 ब्लॉक के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नाइट ब्लड सर्वे का कार्य होगा। सभी ब्लॉक व शहरी क्षेत्र के दो चिन्हित ग्रामों में नाइट सर्वे का कार्य होगा। प्रत्येक ग्राम से तीन सौ रक्त पट्टिकाएं बनायी जाएंगी। प्रत्येक नाइट ब्लड सर्वे में 20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की रक्त पट्टिकाएं बनायी जायेगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking