
शशिकांत ओझा
बलिया : कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने सोमवार को बड़ी संख्या में छात्रों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराते हुए उन्हें सदस्यता ग्रहण कराया। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

सदस्यता लेते समय छात्रों के उत्साह को देखते हुए उमाशंकर पाठक ने कहा कि हमारे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आज छात्रों युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय पार्टी बनी हुई है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही छात्रों और युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान कर सकती है। वर्तमान सरकार ने छात्रों और युवाओं को छलने का काम किया है। जिससे छात्रों और युवाओं में घोर निराशा छाई हुई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ही उनके आशा की एकमात्र किरण है और निश्चित रूप से 2027 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने में सफल होगी। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्र टाउन डिग्री कॉलेज, कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज और सतीश चंद्र डिग्री कॉलेज के छात्र शामिल रहे। सदस्यता लेने वाले छात्रों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही हमारे साथियों की सोच के अनुरूप हमारे भविष्य को संभाल सकती है। सदस्यता लेने वाले छात्रों में अतुल कुमार पांडेय, सूर्य प्रकाश, दिशांत गुप्ता, अभिषेक सिंह, प्रीत कुमार सिंह, अभिषेक तिवारी, अंकुश सिंह, हर्षित कुमार सिंह, नीरज यादव, अभिषेक कुमार यादव, मनीष कुमार प्रजापति, सफीउल्लाह खालिद, सोनू कुमार यादव आदि शामिल रहे।