
-मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल किया क्षेत्र की सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि मुददों पर गंभीर बातचीत

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने की गुहार भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। गुरूवार की शाम लखनउ में सीएम से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली आदि विभिन्न समस्याओं पर भी वार्ता किया। विधायक ने सीएम को पत्र सौंप समस्याओं के सम्यक समाधान कराने की मांग भी किया। सीएम ने विधायक केतकी सिंह को शीघ्र ही सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ हल कराने का आश्वासन दिया।

विधायक केतकी सिंह ने सीएम को बताया की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में एक भी राजकीय महाविद्यालय नहीं है। इसलिए क्षेत्र में राजकीय महिला डिग्री कालेज की स्थापना कर दिया जाए तो बालिकाओं को उच्च शिक्षा में लाभ मिलेगा। दियराचंल के इलाके में उच्च प्राथमिक विद्यालयों को हाईस्कूल व इंटर तक की पढ़ाई के लिए उच्चीकृत करने की मांग किया। केतकी सिंह ने सीएम को बताया की बांसडीह क्षेत्र की मुख्य सड़क मनियर, बांसडीह, रेवती, बैरिया जो 40 किमी लम्बी है पूरी तरह टूट चुकी है।

सड़क को फोरलेन में चौड़़ीकरण कर बनाया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया की लगातार वर्षो से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों की सड़कें पूरी तरह खराब हैं उन्हें भी ठीक कराया जाए। बांसडीह क्षेत्र के बंद सीएचसी सुखपुरा व रिगवन को संसाधन मुहैया कराकर चालू कराया जाए। उन्होने रेवती, बांसडीह, मनियर व सहतवार नगर क्षेत्र में बिजली के नंगे तारों की जगह केबिल तार लगाकर बिजली सप्लाई देने की मांग किया। सीएम ने विधायक केतकी सिंह को आश्वासन दिया की शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
