Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

महिला अंडर 19 क्रिकेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने जीता दो लगातार मैच

-करिश्मा का करिश्मा

-जनपद की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेय हैं यूपी टीम की कोच

-उत्तर प्रदेश की बेटियों ने पहले उत्तराखंड फिर केरल को हराया

शशिकांत ओझा 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : स्कूल फेडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय महिला क्रिकेट (अंडर 19) प्रतियोगिता में यूपी की बेटियों का जलवा सभी प्रांत के खिलाड़ियों के सिर का दर्द बनने लगा है। यह कहना भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कोच करिश्मा का करिश्मा खिलाड़ियों के सिर चढ़ बोल रहा है। यूपी टीम की कोच करिश्मा वार्ष्णेय बलिया जनपद के एसएसपीजी इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की फिजिकल एजुकेशन टीचर (व्यायाम शिक्षक) हैं।

डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान ने यूपी की टीम तैयार कर उदयपुर प्रतियोगिता में करिश्मा वार्ष्णेय के नेतृत्व में भेजा। पिछली बार यूपी राष्ट्रीय विजेता बनी थी उस टीम की कोच करिश्मा वार्ष्णेय को बनाया गया था और टीम राष्ट्रीय विजेता हुई थी। इस बार भी टीम अपना रथ विजेता होने की राह पर अग्रसर है। टीम ने अपना पहला मैच उत्तराखंड से खेला और जीत दर्ज की। रीया भाटी और तान्या चतुर्वेदी का जलवा मैच में दिखा। दूसरा मैच केरला से खेला और उसे भी जीता इस मैच में भी रीया भाटी और किंजल चौधरी ने अपना दम दिखाया। करिश्मा वार्ष्णेय के प्रशिक्षण में खेल रही यूपी टीम की रीया भाटी दोनों मैचों में मैन आफ द मैच रही।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking