
-ऐतिहासिक ददरी मेला
-20 नवंबर को मुशायरा तो 28 नवंबर को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
-भोजपुरी नाइट्स का आयोजन 16 नवंबर को तो बलिया नाइट्स 24 नवंबर को
-संत समागम का आयोजन होगा 14 नवंबर को तो समापन समारोह 30 नवंबर को

शशिकांत ओझा
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन भले ऐतिहासिक ददरी मेला प्रारंभ नहीं हो पाया पर भूमि पूजन के बाद मेरा बेहतरीन बनाने का प्रशासनिक प्रयास लगातार जारी है। मेले में आयोजित होने वाले खेल सहित भारतेन्दु कला मंच के कार्यक्रम भी जारी हो गए हैं। 14 नवंबर से संत समागम से प्रारंभ भारतेन्दु कला मंच का समापन बालीवुड नाइट कार्यक्रम से होगा।

जिलाधिकारी की अनुमति के बाद मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने ददरी मेला कार्यक्रम जारी किए। जारी कार्यक्रम सूची के मुताबिक 11 से 14 नवंबर तक खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। 14 नवंबर से भारतेन्दु कला मंच पर कार्यक्रम होंगे जो 30 नवंबर को समाप्त होंगे। संत समागम 14 नवंबर को, भोजपुरी नाइट्स 16 नवंबर को, लोक संगीत 18 नवंबर को, मुशायरा 20 नवंबर को, लोकनृत्य एवं लोकगायक 23 नवंबर को, बलिया नाइट्स 24 नवंबर को, कामेडी नाइट्स 26 नवंबर को तो अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 28 नवंबर को होगा। बालीवुड नाइट्स के साथ समापन 30 नवंबर को होगा।





