-पोस्टमास्टर जनरल ने किया
-क्षेत्रीय डाक कार्यालय वाराणसी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
शशिकांत ओझा
बलिया : डाक सेवाओं में गत वित्तीय वर्ष में वाराणसी परिक्षेत्र में विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न मण्डलाधीक्षकों और उप मंडल अधिकारियों को क्षेत्रीय डाक कार्यालय, वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बलिया मण्डल के डाक अधीक्षक श्री हेमन्त कुमार को सर्वाधिक बचत खाता खुलवाने के लिए सम्मानित किया। वहीं उपमंडल स्तर पर डाक निरीक्षक केंद्रीय बलिया रविन्द्र कुमार साह को डाकघर बचत खाता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर विभिन्न मंडलों के कार्य की समीक्षा भी की। बताया गया कि बलिया मण्डल के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.38 लाख नए बचत खाते, 33.3 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 10.7 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रीमियम खाते, 10 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। 1.67 लाख लोगों ने डाकघरों तथा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार सेवाओं का लाभ उठाया। बलिया मण्डल में बचत बैंक सेवाओं से 16 करोड़, आईपीपीबी से 1.79 करोड़, स्पीड पोस्ट से 34.48 लाख, पार्सल से 18.34 लाख रुपये और व्यवसाय विकास सेवाओं से 24.36 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 5.18 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 2.93 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ।
बलिया में अभी तक 217 गांंवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ और 75 गांंवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ बनाया गया। पोस्टमास्टर जनरल ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह व लगन के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भी प्रोत्साहित किया।