-आजादी का अमृत महोत्सव
-डाक विभाग ने मनाया वित्तीय सशक्तिकरण महोत्सव
बलिया : डाक विभाग द्वारा मंगलवार को वित्तीय सशक्तिकरण महोत्सव मनाया गया। प्रधान डाकघर सहित जनपद के सभी डाकघरों में 10 वर्ष से कम की हजारों कन्याओं का सुकन्या समृद्धि खाता खोला गया। आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के क्म में आयोजित हुआ।

जिले के 46 उपडाकघर एवं 306 शाखा डाकघरों में डाकघर ने मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। प्रधान डाकघर में मेगा मेले का आयोजन हुआ। डाक विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को विस्तार से रखा गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मारुत नंदन सहायक डाक अधीक्षक रहे। आयोजन में सुकन्या समृद्धि खाता के पासबुक भी दिए गए। इस दौरान अबुल कलाम, गिरीश तिवारी, अमरनाथ गिरि, उदयनारायण यादव, राघवेंद्र सागर, कुमुद प्रकाश, आशीष कुमार, उज्जवल अग्रवाल, रविशंकर कुमार, अरमान सहित जनपद के अभिकर्ता और विशिष्टजन मौजूद थे।