
-आधार कार्ड सबकी पहचान
-17 जुलाई से 25 जुलाई तक जगह जगह कैंप लगाकर बनेगा और संसोधन होगा

शशिकांत ओझा
बलिया : आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सभी की जेब में पहचान पत्र आधार कार्ड उपलब्ध कराने का अभियान चलाएगा। 17 से 25 जुलाई तक जनपद में जगह जगह कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाए और संसोधित किए जाएंगे। पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी केके यादव के निर्देश पर बलिया डाक मंडल अभियान चलाएगा।

जनपद में 17 और 18 जुलाई को पंचायत भवन, सिवान कलां, सिकंदरपुर एवं पंचायत भवन, हजौली, चिलकहर में 19 और 20 जुलाई को पंचायत भवन, भटसौता, हल्दी और श्री राम जानकी कॉलेज, सिकहरहाटा, खंडवा, 21 और 22 जुलाई को पंचायत भवन, बिगाही, सहतवार एवम पंचायत भवन, नई बस्ती, सगरपाली और 24 तथा 25 जुलाई को पंचायत भवन, मानिकपुर, मनियार और प्राथमिक विद्यालय, इशारपट्टी, नवानगर में आधार महा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। विशेष अभियान चलाकर जनपद में नया आधार बनाया जायेगा एवं अघतन किया जायेगा I नया आधार एवं अनिवार्य बायोमेट्रिक अघतिकरण नि:शुल्क है I वही डेमोग्राफ़िक अपडेट के लिए रु० 50/- तथा बायोमेट्रिक अपडेट के लिए रु० 100/- शुल्क निर्धारित हैI