अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जनपद भर में उर्वरक बीज की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी ने की छापेमारी

-प्रशासनिक कार्य
-एक दर्जन नमूने लेकर जांच के लिए भेजा प्रयोगशाला
-जोतबही के मुताबिक ही किसानों को दिया जाए उर्वरक


शशिकांत ओझा


बलिया : जनपद के किसानों निर्धारित मूल्य पर उर्वरक और बीज उपलब्ध कराने की शासन की मंशा और जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति और उनकी अन्य टीम द्वारा जिले भर में खाद बीज की थोक व फुटकर दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। कार्रवाई में जहां एक दर्जन नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए वहीं स्टाक रजिस्टर अपूर्व होने की दशा में एक फर्म को कारण बताओ नोटिस दिया गया।


औचक निरीक्षण से जनपद भर के दुकानदारों में खलबली मची रही। निरीक्षण के दौरान स्टाक का मिलान पीओएस मशीन से किया गया। एक दर्जन संदिग्ध नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया। निरीक्षण में जय किसान ट्रेडर्स का स्टाक रजिस्टर अपूर्व मिलने पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निर्देश दिया गया कि स्टाक और रेट का बोर्ड दुकान पर लगाया जाए। निर्देश यह भी जारी किया गया कि जोत बही के मुताबिक ही किसानों को उर्वरक दिया जाए। निरीक्षण के लिए तैयार की गई अन्य टीमों के नेतृत्व कर्ता सहायक निबंधक सहकारिता, भूमि संरक्षण अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी भी रहे।

एक साथ उर्वरक के भंडारण से बचें किसान

जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने जनपद के किसानों से आग्रह किया है कि वे एक बार ही क्रय कर उर्वरक के अनावश्यक भंडारण से बचें। आश्वस्त किया कि पूरे वर्ष उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध रहेगा। आवश्यकता के अनुसार सही क्रय किया जाए।