अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया प्रयाग पैसेंजर को 14 घंटा लगा बलिया से वाराणसी तक का सफर तय करने में

-वाराणसी और प्रयाग तक की यात्रा करने वाले यात्रियों की हुई भारी फजीहत

शशिकांत ओझा

बलिया : प्रतिदिन बलिया से प्रयागराज रामबाग तक की यात्रा करने वाली सवारी गाड़ी 55131 को गुरुवार को बलिया से वाराणसी तक की यात्रा तय करने में 14 घंटा लग गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। खासकर वाराणसी इलाज के लिए जा रहे मरीजों की और फजीहत हुई।


गाड़ी संख्या 55131 सवारी गाड़ी प्रतिदिन बलिया से सुबह पांच बजे रवाना होकर प्रयागराज रामबाग जाती है। यह ट्रेन बलिया से ही सुबह आठ बजे के करीब रवाना हुई। तीन घंटा विलंब से रवाना हुई ट्रेन में बैठे यात्रियों को लगा कि यह ट्रेन रास्ते में कुछ विलंब कवर करेगी। लेकिन ट्रेन और विलंबित होती गई। छोटे छोटे ऐसे स्टेशनों पर ट्रेन घंटों खड़ी रही फिर भी यात्री विवश होकर बैठे रहे। वाराणसी सिटी स्टेशन पर भी ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही फिर वाराणसी जंक्शन पहुंची तब घड़ी लगभग शाम सात बजा रही थी। मतलब बलिया से वाराणसी पहुंचने में ट्रेन को 14 घंटा लग गया।