-मंत्री परिषद का बंटवारा
-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) और परिवहन निगम में व्यापक सुधार के आसार



बलिया : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी। बलिया नगर के विधायक और मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह को परिवहन विभाग मिला है। जिले के भाजपा जनों में मंत्री को बेहतरीन विभाग मिलने की खुशी है।

प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रुप में शपथ लेने के बाद से ही नगर में यह चर्चा थी कि मंत्री दयाशंकर सिंह को महत्वपूर्ण विभाग मिलेगा। अब मंत्री दयाशंकर सिंह के पास प्रदेश में रोडवेज बस सेवा और परिवहन विभाग में बेहतर सुधार के अवसर होंगे। प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे बलिया में भी रोडवेज बसों की सेवा और सुगम और बेहतर होने की संभावना है। बलिया जिले में तीन रोडवेज स्टेशन पहले से हैं बलिया रसड़ा और बेल्थरारोड। पर जहां ट्रेन सेवा नहीं सिकंदरपुर रोडवेज स्टेशन सेवा से वंचित है। उम्मीद है सिकंदरपुर को भी रोडवेज सेवा मिल जाएगी। दयाशंकर सिंह चूकि लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं इसलिए उन्हें इस दर्द का एहसास है कि बेरोजगार युवाओं की क्या समस्या है ऐसे में एआरटीओ और आरटीओ द्वारा बेरोजगार युवा जो वाहन चला जीवन यापन कर रहे हैं उनका उत्पीड़न कम होगा।

