अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विधायक उमाशंकर सिंह में जुबानी जंग

-एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
-नगर के कटहल नाला पुल का उद्घाटन बना विवाद की जड़
-परिवहन मंत्री ने अधिशासी अभियंता को कहा था बसपा ने चुनाव लड़ना है
-विधायक ने कहा गिनाना शुरू कर दूंगा तो नहीं मिलेगी उन्हें भागने की जगह

शशिकांत ओझा


बलिया : नगर के कटहल नाला पर बने पुल को पब्लिक के लिए खोल दिया गया। उसका उद्घाटन की सूचना नहीं मिलने पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लोनिवि अधिशासी अभियंता पर भड़क गए और इशारों इशारों में इसे बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की साज़िश बता दिया। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह भी आरोप का जबाब देने मीडिया के सामने आ गए और कहा कि गिनाने लगूंगा तो परिवहन मंत्री को भागने की जगह नहीं मिलेगी।


चित्तू पांडेय चौराहे के पास कटहल नाले पर बना पुल पब्लिक के लिए खोले जाने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह काफी नाराज़ हुए और अधिशासी अभियंता लोनिवि की सरेआम क्लास लगा दी। कहा मैं जिले में हूं मुझे बताएं बगैर पुल का उद्घाटन कैसे हुआ। यहां तक कह दिया बसपा से चुनाव लड़ना है तुमको विधायक टिकट दिला देंगे इसलिए ऐसा किए हों। इतना कहने पर विधायक उमाशंकर सिंह ने भी जमकर जबाबी हमला किया। कहा अगर मैं आरोप लगाने लगूं तो कहीं छुपने की जगह नहीं मिलेगी परिवहन मंत्री को। नेशनल हाइवे भारत सरकार का वहां जाकर बात करनी चाहिए। अगर मैं जाकर उद्घाटन कर दिया होता तो कहते तो कोई बात होती। मेरे कहने से कोई कैसे उद्घाटन कर देगा। कहा जो भी आरोप लगाना हो लगाते रहें लेकिन जिले में काम हो। इशारों इशारों में विधायक ने मंत्री दयाशंकर सिंह के कामों पर अंगुली उठाई।