-अलंकरण समारोह
-विद्यालय के प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम से किया अभिनंदन
बलिया : राधा कृष्ण एकेडमी, बलिया के मेधावियों का अलंकरण विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर मनोयोग से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सब रजिस्ट्रार बलिया विनय सिंह रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन अंगवस्त्रम से किया।
अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह (सब रजिस्ट्रार, बलिया) और सोशल वर्कर और इनफ्लुएंसर अनिता सिन्हा के अभिनंदन से हुआ। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने उनको तिलक लगाया और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र और चेयरपर्सन अनिता मिश्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। प्रिसिंपल डीडीएस साई कुमार ने सभी उपस्थित विशिष्ट जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के गुर सिखाते हुए कहा कि कोई भी सफलता एक-दो दिन में नहीं मिलती है। इसके लिए निरंतर प्रयास और अभ्यास की आवश्यकता होती है। विशिष्ट अतिथि अनिता सिन्हा ने भी कहा कि ‘एकला चलो’ का नियम हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए क्योंकि जब आप अपनी सफलता के लिए संघर्ष कर रहे होंगे, तब कोई भी आपके साथ नहीं होगा। परंतु हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और लगातार अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि अदिति सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अभिभावक भी बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम देख एवं मैडल पाकर अत्यंत प्रसन्न दिखे। मेधावियों में वैभव चौबे, मनीष, आदित्य कश्यप, सिद्धि सिंह, संजना यादव, मानसी सिंह, सत्यम राज, करण, आर्यन, विदित पांडेय, सूर्यांश तिवारी, प्रिंस कुशवाहा, आकांक्षा पांडेय आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन कोऑर्डिनेटर नेहा सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी सम्मानित अभिभावक गण को धन्यवाद ज्ञापन से किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के आदित्य मिश्र, अनीता मिश्रा, अद्वित मिश्र, आकांक्षा मिश्रा, उप प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय , अर्चना चौबे, एवं दिलीप पांडेय , विजय प्रकाश पांडेय, मनीष पांडेय, अमित गुप्ता, शालिनी पाठक, नीतू सिंह, वंदना त्रिपाठी, श्रुति, गुंजन चौबे, प्रीति, मनीषा श्रीवास्तव, कल्पना, ब्यूटी रजनी आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।