
-स्वास्थ्य मंत्री बलिया में
-जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा पेयजल की व्यवस्था का निर्देश
-व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर की उपलब्धता भी सुनिश्चित रखने का निर्देश
-जर्जर अस्पतालों के मेंटनेंस का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें
शशिकांत ओझा
बलिया : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय, आरओ लगवाया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय।
डिप्टी सीएम ने कहा सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे। सभी अस्पतालों में सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जर्जर अस्पतालों के मेंटनेंस के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किया जाय। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिया।
उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में स्थित सभी अस्पतालों सहित स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर/हेल्थ वेलनेस सेंटर खुले रहे, किसी के बंद होने की शिकायत न आने पाए। 05 हजार की आबादी पर मरीजों को ग्राम स्तर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पताल में मरीज को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, कोई भी पद खाली न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों को देखें। रोगी कल्याण समिति के बजट का सदुपयोग किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन एवं डीपीएम राजशेखर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रेडक्रॉस सोसायटी ने भी किया अभिनंदन
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति बृजेश पाठक के रसड़ा आगमन पर रेडक्रास सोसायटी ने अभिवादन किया। रेडक्रॉस सोसाइटी बलिया के सचिव डॉक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने उनको स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्रम, बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी बलिया के जिला समन्वयक/ कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय, कृष्णकांत पाठक, नितेश पाठक, दिनेश, अमरनाथ आदि लोग मौजूद रहे।