
ऋतुराज तिवारी बिंदु
रेवती (बलिया) : ई-रिक्शा पर पैसेंजर सीट एवं ड्राइवर सीट के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को रेवती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ई-रिक्शा को सीज कर दिया है।


इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि वापी पर स्थित भट्ठे के समीप दो व्यक्ति शराब में मिश्रण कर रहे हैं। साथ उक्त दोनों व्यक्ति ई-रिक्शा पर शराब को कहीं ले जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही कोलनाला तिराहे पर चेकिंग कर रही टीम पहुंची एक ई-रिक्शा पर दो व्यक्ति बैठे हुए आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोके जाने पर बहुत पहले ही चालक द्वारा ई-रिक्शा रोक दिया गया। दोनों व्यक्ति एक साथ से उतरकर भागने लगे। जिसे पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा एक फरार होने में सफल हो गया। तलाशी लिए जाने पर ई-रिक्शा की पैसेंजर सीट एवं ड्राइवर सीट के नीचे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ किए जाने पर अपना नाम अंकित ओझा निवासी तिवारी के मिल्की थाना बैरिया बताया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को धारा 60 आबकारी अधिनियम एवं 272, 273 आईपीसी के तहत चालान न्यायालय कर दिया। पुलिस ने ई-रिक्शा को भी सीज कर दिया।